BHU IIT काशी यात्रा में नगाड़े की धुन और बालीवुड गानों पर खूब नाचे आईआईटियंस

BHU IIT काशी यात्रा में नगाड़े की धुन और बालीवुड गानों पर खूब नाचे आईआईटियंस


आईआईटी बीएचयू के सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा में शनिवार को नगाड़े व डीजे की धुन पर आईआईटियंस खूब नाचे। नृत्य व आदाकारी की प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हिंदी-अंग्रेजी गानों पर धमाल किया। जाकिर खान की कॉमेडी ने गुदगुदाया और इटली के मशहूर डीजे ने जमकर धमाल मचाया। स्पेन का कठपुतली शो आकर्षण का केंद्र रहा। कंप्यूटर गेम में प्रतिभागी छात्रों ने बंजी रन व सूमो रेसलिंग का आनंद लिया। तालियों और सीटियों की आवाज से आईआईटी खेल मैदान गूंज रहा था। इन सबसे इतर बिहार से आई दिव्यांग छात्रा ने नृत्य की प्रस्तुति से माहौल में भावुकता भी भर दी।


राजपूताना मैदान में बने मंच पर नृत्य की प्रस्तुतियां हुईं। कृषि विज्ञान के शताब्दी भवन सभागार मे अभिनय की आभा दमकी। समसामयिक विषयों पर नाटक का मंचन कर प्रतिभागियों ने दर्शकों को संवेदनाओं से भर दिया। शताब्दी भवन में गायन और स्केचिंग व आर्ट मैराथन की प्रतियोगिताएं हुई। महोत्सव के दूसरे दिन भी प्रोफेशनल बाइकर्स व कुछ उत्साही छात्रों ने मोटर साइकिल पर कलाबाजियां दिखाई। राजपूतान खेल मैदान में सोलो डांस की प्रतियोगिता हुई, जिसमें बिहार से आई बीकॉम की एक दिव्यांग छात्रा प्रगति ने नृत्य प्रस्तुत किया। एक हाथ और पैर से लाचार छात्रा ने गजब का नृत्य पेश किया। दर्शकों ने तालियों से उसका हौसला बढ़ाया।


छात्र कलाकारों ने हिप हॉप की प्रस्तुति दी तो हिंदी व अंग्रेजी गानों पर नृत्य किया। नगाड़े संग ढोल बाजे पर दर्शक दीर्धा में बैठै युवा भी झूम उठे। प्रतिभागियों ने मुखड़ा चांद का टुकडा, तेरा काजल कर दे पागल जैसे गानों पर प्रस्तुति दी। पंजाबी गानों और रैप के हिप हॉप पर भी छात्र-छात्राओं ने हुनर दिखाया। माइकल जैक्सन का ब्रेक डांस और नागिन डांस भी खूब हुआ। कला मैराथन के निर्णायक विमल चंद्रन और रेनू खेड़ा रहीं। रंगमंच में 13 टीम ने भाग लिया। इसमें राजेश खट्टर, मनीष जोशी और असीमा भट्ट जज रहीं।


सोलो-डांस में बॉलीवुड कोरियोग्राफर रोहित चावला और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इशा दांग ने प्रतिभागियों की कला को जज किया। देश भर के कॉलेज से आए करीब 150 प्रतिभागियों ने हुनर दिखाया। संवाद में अक्षय आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि तर्क में यशस्विनी शुक्ल और विख्यात द्विवेदी ने बाजी मारी। कॉमेडी नाइट में दर्शकों ने मशहूर भारतीय हास्य कलाकार जाकिर खान के चुटकुलों पर जमकर ठहाके लगे। काशीयात्रा के दूसरे दिन का समापन फ्यूज़न नाइट के साथ हुआ, जिसमे इटली के मशहूर डीजे अनइवेन ने प्रस्तु़ति दी।